मांगो को लेकर किसान सभा मथुरा ने उपजिलाधिकारी मांट के कार्यालप पर दिया धरना

मांगो को लेकर किसान सभा मथुरा ने उपजिलाधिकारी मांट के कार्यालप पर दिया धरना


जे टी न्यूज़, मथुरा : बिजली, आवारा पशु, एम एस पी ,बुढापा पेंशन, कर्ज माफी से जुडी मांगे के लिए किसान सभा मथुरा ने उपजिलाधिकारी मांट के कार्यालप पर धरना दिया। सभा की और ज्ञापन दिया। 50 से अधिक साथियों ने भाग लिया। तहसीलदार को जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला सचिव सुनील कुमार ने, राया कमेटी क अध्यक्ष जगबीर सिंह ने ज्ञापन दिया। सभा की अध्यक्षता सुरेश कुमार ने की। सभा को उ०प्र० किसान सभा के संयुक्त सचिव दिगम्बर सिंह ने सम्बोधित किया, सुनील कुमार, थान सिहं, विजयपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, मूदेव, करन सिंह, श्याम सुदर ने भी सम्बोधित किया।

 

Related Articles

Back to top button