मुजफ्फरपुर बहरी में बस ने कोचिंग जा रहे बच्चे को रौद दिया मचा हाहाकार
मुजफ्फरपुर बहरी में बस ने कोचिंग जा रहे बच्चे को रौद दिया मचा हाहाकार

जे टी न्यूज़, मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बहरी चौक स्थित सुबह के करीब 9:00 बजे बस ने एक बच्चे की रौदा मौके पर हुई मौत । बताया जा रहा है कि बच्चा सुबह अपने घर से कोचिंग की ओर जा रहा था ग्रामीणों से बात करने के बाद पता चला कि यह घटना कोई नई नहीं है जिला प्रशासन द्वारा एवं जिला अधिकारी द्वारा इस विषय पर कई बार स्थानीय ग्रामीण द्वारा शिकायत किया गया है और बताया जाता है कि हर एक से दो महीने पर यह घटना होता रहा है कभी किसी की मां बेटी बहन भाई की मृत्यु होती आ रही है लेकिन बस स्टैंड में सुरक्षा के नाम पर धांधली हो रहा है बताया जाता है कि जिला अधिकारी को 2 महीने पहले इसकी सुचना दी जा चुकी थी।

ऐसे ही घटना हुई थी तो बैरियर के लिए शिकायत किया गया था लेकिन आज तक बैरियर ना लगने के कारण हर दिन इस गोलंबर पर किसी न किसी का दुर्घटना होता आ रहा है देखा जाए तो जिला प्रशासन की लापरवाही से नुकसान ग्रामीणों को होते आ रहा है करीबन 2 घंटे से रोड जाम होने के बाद भी कोई पुलिस प्रशासन नहीं आया इसीलिए ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

