यूआर कॉलेज रोसड़ा में मनोविज्ञान विषय में दो सहायक प्राध्यापकों ने दिया योगदान

यूआर कॉलेज रोसड़ा में मनोविज्ञान विषय में दो सहायक प्राध्यापकों ने दिया योगदान


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना द्वारा चयनित एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा अनुशंसित दो सहायक प्राध्यापकों क्रमशः डॉ. अरुण कुमार राय एवं डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने शनिवार की देर शाम प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय के समक्ष अपना योगदान समर्पित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. निविद चंद्रा, डॉ. जाकिर हुसैन, प्रधान सहायक हेम चंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. बालो यादव, अध्यक्ष, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, समस्तीपुर एवं डॉ. रामजपो यादव,प्रभारी प्रधानाचार्य, राम-लखन सिंह डिग्री संबद्ध महाविद्यालय, शिवाजीनगर भी उपस्थित थे। सभी ने दोनों नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करे महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने में सहयोग करें।

 

Related Articles

Back to top button