ट्रैक्टर गैरेज वाले की बेटी बिहार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पाई 68 वां स्थान

सिग्मा ट्यूटोरियल के विद्यार्थी प्रतिवर्ष मारते हैं बाजी

ट्रैक्टर गैरेज वाले की बेटी बिहार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पाई 68 वां स्थान

सिग्मा ट्यूटोरियल के विद्यार्थी प्रतिवर्ष मारते हैं बाजी

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): होनहार विरवान के होत चिकने पात यह लोकोक्तियां आप सभी ने जरूर सुना व पढा़ होगा। ठीक ऐसा ही कार्य ट्रैक्टर गैरेज वाले मोहन शर्मा की बेटी सिंधु शर्मा ने किया है।बिहार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 68 वां स्थान प्राप्त कि है। पंचायत प्रखंड के साथ जिले में उसके नामों का डंका बज रहा है। पिता की मालियत स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही फिर भी बेटी सिंधु की हौसला देखकर पिता ने ठान लिया चाहे कुछ भी हो जितना पढे़गी हम पढ़ाएंगे। इधर सिंधु के हौसलों को चार चांद लगाने में सिग्मा ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ा। डायरेक्टर संजय तिवारी के देखरेख में सभी शिक्षकों के अथक प्रयास से प्रतिवर्ष 10 से 15 बच्चे अपने लक्ष्य की ओर उन्मुख होते हुए सफलता की सीढ़िया पर चढ़ ही जाते हैं । इसमें कोई दो राय नहीं । पिछले वर्ष 2023 में भी 12 छात्रों ने जेईई मेंस में सफलता प्राप्त किए थे। वही सिंधु ने बताई की गुरुजनों और माता-पिता का आशीर्वाद है जो हम इस मुकाम तक पहुंचे। अभी मुझे बहुत लंबा सफर तय करना है। यूं तो सिग्मा ट्यूटोरियल में छात्रों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि आदर्श चरित्रवान गुणवान अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थी का जीवन तराशा जाता है। विद्यार्थियों को उस लायक बनाया जाता है जो भविष्य में आने वाले चुनौतियों का सामना धैर्य पूर्वक कर सकें। मौके पर डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी रवि रंजन कुमार मुकेश मेहता सी एन मिश्रा के साथ सभी विद्यार्थी गण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button