सिटी सेन्ट्रल स्कूल ग्रुप में जन्माष्टमी समारोह का आयोजन

सिटी सेन्ट्रल स्कूल ग्रुप में जन्माष्टमी समारोह का आयोजन


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद पाने के लिए 23 अगस्त को सिटी सेन्ट्रल स्कूल ग्रुप की विभिन्न शाखाओं जितवरिया, मोहनपुर रोड,भुईंधारा,नकटा,तथा मूसापुर में जन्माष्टमी का त्यौहार हर्षोल्लास और खुशी के साथ मनाया गया। फूलों की खुशबु कपूर की सुखदायक खुशबु और घंटियों की झंकार ने हवा को भर दिया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि पर्व उत्साह, उल्लास और आनंद की भावना का प्रतीक है। इस दिन के महत्व और कृष्ण के बचपन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने इस शुभ दिन पर सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया और उनकी सराहना की और नन्हें-मुन्ने का उत्साह और भागीदारी देखकर रोमांचित हुए।उक्त अवसर पर बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेषभूषा धारण की।नन्हें कृष्ण और राधा अपनी पारंपरिक वेषभूषा में बहुत प्यारे लग रहे थे।नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मटकिया और बांसुरी भी कुशलता से सजाई।उक्त अवसर पर कुमारी आव्या , आराध्या कुमारी, श्यामा सुमन,इशिका,आराध्या, दिव्या,आरुषि,ओणम, रौनक, आर्यन, प्रशांत, वैष्णवी, मीनाक्षी, श्रेया,अंशिका,राधिका,हिमांशी,अयांश, अंशु, ने भाग लिया।

इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा भक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किए गए और पूरा विद्यालय प्रांगण आनंद और खुशी के माहौल में तब्दील हो गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के वरीय प्राचार्य सी. के. ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, के. एम. करुणाकरण, निशांत कुमार, तन्मय चक्रवर्ती, रूपांजलि कुमारी, एकेडमिक इंचार्ज रोहित राज, राधेश्याम ठाकुर, शंकर मिश्रा, के साथ साधना, पल्लवी, मनीषा, रश्मि, मधु, अभिलाषा, रत्ना, रीता, रिचा, विक्रम सिंह, सुनील कुमार, अर्जुन ठाकुर, आदि शिक्षक ने सभी छात्रों के कलाकारी की सराहना की।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button