स्वतंत्रता सेनानी में बच्चे ने लिया जन्म रेलवे प्रशासन की लापरवाही बनी बच्चों के मौत का कारण

स्वतंत्रता सेनानी में बच्चे ने लिया जन्म रेलवे प्रशासन की लापरवाही बनी बच्चों के मौत का कारण


जे टी न्यूज़, दिल्ली : ट्रैन नंबर 12561 जो जयनगर से चलकर नई दिल्ली को जाती है उक्त ट्रैन स्वतंत्रता सेनानी में एक बच्चे ने जन्म लिया लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चों की हुई मौत । ट्रैन के बाथरूम में बच्चे का जन्म हुआ समय पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सेनानी 12561 ट्रैन के कोच एसी बी 6 बर्थ संख्या 61 पर सवार यात्री को जिन्हें कानपुर से पहले ही उतार कर हॉस्पिटल लाना पड़ा। गाड़ी हादसा की खबर के बाद उक्त महिलाओं का परेशानी जयादा हुई और वो बाथरूम में जाते-जाते बच्चे को जन्मदिन दिया और बच्चे जन्म के साथ ही सही इलाज नहीं होने के कारण की मौत हो गई। एंबुलेंस तो उपलब्ध था लेकिन डॉक्टर नहीं। सूत्रों की माने तो रख रखाव जब से निजी हाथो में सरकार ने दी है तब से ट्रैन दुर्घटना बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button