खैरटिया गांव में हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

जेटी न्यूज संवाददाता आशुतोष कुमार बरनवाल

बेतिया। पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिला में मुफस्सिल थानांतर्गत मनुआपुल ओपी के खैरटिया इंदिरा नगर के राजा बाबू पे. बंधु प्रसाद ने अपने ही गांव के उत्तम प्रसाद व लालबाबू प्रसाद दोनों पे. स्व. चंद्रिका प्रसाद अभय कुमार व अरविंद कुमार दोनों पे. विधार्थी प्रसाद पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी मनुआपुल थाना में दर्ज करने का आवेदन दिया है। मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन को मुफस्सिल थाना अग्रसारित किया है जिसपर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने प्राथमिकी सं.196/20 धारा 341/323/324/307/34 भादवि में दर्ज करते हुए अनुसंधान करने का निर्देश मनुआपुल ओपी थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय को दिया है। इस मारपीट में राजा बाबू के अलावे बिक्की कुमार, कपिलदेव प्रसाद और अंकित कुमार भी घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button