उपाचार्य डॉ घनश्याम राय ने प्रोफेसर मुनेश्वर यादव के साथ की मुलाकात

उपाचार्य डॉ घनश्याम राय ने
प्रोफेसर मुनेश्वर यादव के साथ की मुलाकात

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: यूआर कॉलेज, रोसड़ा, समस्तीपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के उपाचार्य डॉ घनश्याम राय ने गुरुवार को विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुनेश्वर यादव के साथ विभाग में अकादमिक मुलाकात की। विभागाध्यक्ष ने डॉ राय को 11 अक्टूबर को विभाग में जयप्रकाश जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की स्मारिका भेंट की।इस अवसर पर विभाग के अन्य वरीय प्राध्यापक डॉ मुकुल बिहारी वर्मा, सहायक प्राध्यापक रघुवीर कुमार रंजन, शोधार्थी दीपिका कुमारी आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि डॉ राय वर्तमान में उदयनाचार्य रोसड़ा कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित हैं। विभाग द्वारा प्रत्येक माह वेतन भुगतान हेतु वेतन विपत्र अग्रसारित किया जाता है।

 

Related Articles

Back to top button