छात्र राजद की बायसी में बैठक, प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गई: जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल
छात्र राजद की बायसी में बैठक, प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गई: जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल

जे टी न्यूज, बायसी:
छात्र राजद पूर्णिया जिला इकाई द्वारा रविवार को बायसी कार्यालय में सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बायसी विधानसभा के विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद पूर्णिया के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने की।
बैठक के दौरान, मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि बैठक का आयोजन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के पूर्णिया आगमन को सफल बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए किया गया था। बिस्मिल ने बताया कि छात्र राजद द्वारा सभी प्रखंडों का भ्रमण पूरा कर लिया गया है, और अब सभी प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। इससे संगठन और भी मजबूत होगा और छात्र राजद के साथी और भी बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे।
*विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद का संदेश*
ko
बैठक में विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद ने छात्र राजद के सभी पदाधिकारियों से आगामी छात्र संघ चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज के हितों के लिए हमेशा खड़ा रहना चाहिए और यह हमारी जिम्मेदारी बनती है। विधायक ने बीजेपी की नीतियों पर भी हमला बोला और कहा कि बीजेपी हिंदू और मुसलमानों के बीच फूट डालकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह अपने गलत मंशा में कभी सफल नहीं हो सकती है। उन्होंने युवाओं और छात्रों से बीजेपी की ग़लत मंशा को समझाने का अनुरोध किया और समाज को जोड़ने की आवश्यकता की बात की।
विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि छात्र हितों में और छात्र राजद के साथ वह हमेशा खड़े रहेंगे और समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।
*प्रखंड अध्यक्षों की सूची का ऐलान*

इस मौके पर छात्र राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की। अब्दुल कादिर को बैसा, मुनाजिर को अमौर, साहिल यादव को कसबा, साहिल अंसारी को जलालगढ़, प्रिंस कुमार को बायसी, मुजफ्फर को डगरूआ, इंतेखाब को धमदाहा, सौरभ को बनमनखी, प्रिंस यादव को श्रीनगर, रहमत को के.नगर और रणवीर को बी.कोठी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इसके अलावा, मनिष यादव को जिला प्रवक्ता, वसीम को प्रखंड प्रभारी डगरूआ, राहुल कुमार यादव को जिला महासचिव और असरफ शेख को जिला सचिव नियुक्त किया गया।

बैठक में शामिल छात्र राजद के पदाधिकारी
बैठक में छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष गौरीश यादव, जिला महासचिव गोपाल यादव, जिला सचिव नवल किशोर, अजहरुद्दीन, एनायत, फ़ीरोज़, नसीम, अभिषेक, गोलू, नितिश कुमार, वारिस आलम, सेहरूल, प्रेम कुमार, सचिन कुमार, देवराज कुमार ठाकुर सहित अन्य छात्र शामिल थे।
