नवोदित मिशन छात्र युवा संघ ने छात्र आदित्य कुमार हत्याकांड के खिलाफ निकाला मानव श्रृंखला किया सड़क जाम प्रदर्शन

नवोदित मिशन छात्र युवा संघ ने छात्र आदित्य कुमार हत्याकांड के खिलाफ निकाला मानव श्रृंखला किया सड़क जाम प्रदर्शन

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं कार्रवाई में लापरवाही, विलंब, रफा दफा करने की कुत्सित प्रयास की गई तो होगा उग्र आंदोलन
यदि न्याय नहीं मिला तो 30 दिसंबर को डीएम एसपी का घेराव, 7 जनवरी को ब्लॉक में भूख हड़ताल किया जाएगा – अरुण विजय । शहीद छात्र आदित्य कुमार अमर रहे, नारों के साथ नवोदित मिशन छात्र युवा संघ के बैनर तले छात्र आदित्य हत्या कांड के विरोध में अलौली ब्लॉक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के समक्ष मानव श्रृंखला जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व नवोदित मिशन छात्र युवा संघ के सचिव सह राष्ट्रीय जनता दल के लेबर सेल के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार, राजद के प्रखंड प्रधान महासचिव विजय यादव, मिशन छात्र युवा संघ के अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, बामसेफ के दलित नेता लाल मनी सदा, लोजपा महिला सेल के प्रदेश सचिव सह खगरिया सहरसा के जिला प्रभारी तितली भारती, किसान नेता राम उदगार यादव आदि ने संयुक्त रुप से किया।


सभी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चरणबद्ध आंदोलन को सफल करार देते हुए कहा कि लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक अनुराग मिश्रा द्वारा स्कूल में किया गया गंदे काम को छात्र आदित्य कुमार द्वारा देख लेने पर बदनामी से बचने के लिए मनीष कुमार सिंह द्वारा आदेश मिलने पर हत्या कर दिया गया। जिसमें ज्योतिष मिश्रा पंकज मिश्रा राजीव चौहान शामिल है। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि एसआईटी गठन कर स्पीडी ट्रायल कर नामजदों की गिरफ्तारी या कुर्की जप्ती जल्द नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत 30 दिसंबर को जिलाधिकारी के समक्ष आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन सभा घेराव एवं 7 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल किया जाएगा।


पीड़ित के परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को विकृत करने की संभावना दिख रही है। पुलिस प्रशासन को मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है चुंकी आरोपित करोड़पति है। पैसे के बल पर घमंड से चूर होकर वीडियो जारी कर धमकी दिया जा रहा है। तथा परिजन को भी केस वापस नहीं लेने पर जान से करने का धमकी दे रहा है। कहता है कि मुख्यमंत्री को खगड़िया से मार भगाने वाली केस में हमको कुछ नहीं हुआ, तो ई छोटका मोटका केस में क्या होगा। अन्य स्वच्छ छवि के समाजसेवी लोगों को बदनाम किया जा रहा है। सर्व विदित हत्या को आत्महत्या करार देने के लिए मीडिया अखबार प्रशासन को खरीदा जा रहा है। जबकि प्रशासन ने जांचोंपरांत स्पष्ट तौर पर कहा कि यह पूर्णतः हत्या है, ना कि आत्महत्या। मनीष कुमार सिंह राजनीति का रोटी सेकने हेतु अन्य लोगों को बदनाम कर रहा है ताकि राजनीतिक लाभ ले सकें। उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कोसी साइंस क्लासेस में भी विगत वर्ष एक छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। मनीष कुमार जमीन दलाली से लेकर नगर परिषद, जिला परिषद क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार में लिप्त है एवं स्टैंड व सफाई कर्मी एनजीओ का दलाली कर रहा है, वह कमिशन खोर, दलाल, चरित्रहीन है। कोचिंग के माध्यम से छात्र छात्राओं एथलीटों का शारीरिक आर्थिक मानसिक शोषण कर रहा है। मनीष कुमार हर स्तर पर भ्रष्ट है। लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल बिना पंजीकरण का चल रहा है।


पीडित परिवार ने कहा कि परिजन को 10 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए। देश का भविष्य छात्र का हत्या क्यों, जवाब दे शासन एवं प्रशासन। प्रशासन द्वारा कार्रवाई में लापरवाही विलंब एवं रफा दफा करने का प्रयास किया गया तो उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन एवं सरकार की होगी।
परिजन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो अखबार मीडिया हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए घूस लेकर लिख रहा है ऐसे अखबार को जलाने का काम किया जाएगा।
आंदोलन में मुसहरु यादव अरविंद यादव पप्पू कुमार अजय यादव राजीव कुमार धर्मेंद्र कुमार गजेंद्र कुमार विकास कुमार गंगा प्रसाद धरम वीर अमित बादल कुमार बबीता देवी महरानी देवी डोली देवी सीता देवी हेमपुष्पा देवी ऋषि कुमार सरोज कुमार सोनू कुमार सुनील कुमार पिंटू कुमार आदि नन्हे छात्र सहित युवा महिला बुजुर्ग सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता प्रबुद्ध जनों ने सैकड़ो की संख्या में भाग लिया। सभी आक्रोशित मूड में थे। सबों ने एक स्वर में कहा कि यदि शहीद आदित्य कुमार को न्याय नहीं मिलेगा तो उग्र आंदोलन के साथ-साथ शहादत देने को तैयार होंगे।

Related Articles

Back to top button