माकपा ने किया अनुमंडल पदाधिकारी /अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन पटोरी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र को निलंबित करो: अजय बलाल खान का अविलंब गिरफ्तारी हो : अजय
माकपा ने किया अनुमंडल पदाधिकारी /अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन
पटोरी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र को निलंबित करो: अजय
बलाल खान का अविलंब गिरफ्तारी हो : अजय

जे टी न्यूज, शाहपुर पटोरी:- पटोरी थाना द्वारा पुलिसिया जुर्म के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पटोरी अंचल ईकाई की ओर से शनिवार को पटोरी रेलवे माल गोदाम से जुलूस निकालकर सिनेमा चौक कवि चौक, चंदन चौक, होते हुए गगन भेदी नारों के साथ भगत सिंह स्मारक स्थल पहुंच जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गई।
सभा की अध्यक्षता राम ईश्वर राम जो की संचालन राम बाबू पासवान ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए माकपा विधायक दल के नेता अजय कुमार ने कहा कि किस अधिकार के तहत जमानत के बाद कुर्की की की कार्रवाई किए हैं इसका हिसाब देना होगा उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि कुणाल चंद्र सिंह जो इस तरह के कुकृत्य किया है उसको जांच कर करवाई करे और यौन उत्पीड़क दरोगा बलाल खान को गिरफ्तारी करो अन्यथा विधानसभा में जोर शोर से इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
मो. नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज प्रसाद सुनील ने कहा कि पुलिस सरकार की होती है और जनता के कार्यों के लिए होता है लेकिन पटोरी थाना अध्यक्ष विधायक के प्रति जवाबदेह हैं विधायक के कहने पर कारवाई को दुर्भाग्य क़रार दिया।
राज्यसचिव मंडल सदस्य भोला प्रसाद दिवाकर ने कहा कि पटोरी थानाध्यक्ष शराब माफिया का संरक्षक हैं पूर्व में पटोरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के सिपाहियों के साथ मारपीट कर पटोरी थाना के द्वारा शराब माफिया को बचाने की कार्रवाई की गई थी

एडवां नेत्री नीलम देवी ने कहा कि बिहार की सरकार सुशासन का ढोल पीटती है वहीं पटोरी में जिस पुलिस को लोगों की सुरक्षा की के लिए तैनात किया गया है वहीं महिला के साथ यौन उत्पीड़न करता है आज महीना दिन के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होना पटोरी के वरीय पुलिस अधिकारी के संलिप्तता का सबसे बड़ा सबूत है।
सभा को, माकपा अंचल मंत्री अनिमेष कुमार राय एवं भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार, छात्र नेता चंदन कुमार ने भी संबोधित किया।
अंत में धरना स्थल से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुमन कुमार द्वारा प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल को अनुमंडल पदाधिकारी से मिलवाया जहां विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया।
मौके पर हरिशंकर शर्मा, अरुण राय,बैद्यनाथ पासवान, कृष्णदेव पासवान,मदन दास, बैद्यनाथ राय, महेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

