शिव तांडव में आन्या कुमारी का गजब जलवा खूब बटोरी तालियां
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): साई इंटरनेशनल स्कूल में शिव तांडव ने मचाया धमाल। ज्ञात हो कि वर्ग 8 की छात्रा आन्या कुमारी शिव तांडव में गजब का जलवा दिखाई खूब बटोरी तालियां। पूरा परिसर में मौजूद लोग तालियां बजाते रहे बाल कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहें। ज्ञात हो कि आन्या कुमारी अपने वर्ग की मॉनिटर है। पढ़ाई लिखाई व कलाकारी में परिपूर्ण है। इसके पीछे सफलता का राज अपने गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद बताइ।
शिव तांडव में आन्या कुमारी का गजब जलवा खूब बटोरी तालियां

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): साई इंटरनेशनल स्कूल में शिव तांडव ने मचाया धमाल। ज्ञात हो कि वर्ग 8 की छात्रा आन्या कुमारी शिव तांडव में गजब का जलवा दिखाई खूब बटोरी तालियां। पूरा परिसर में मौजूद लोग तालियां बजाते रहे बाल कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहें। ज्ञात हो कि आन्या कुमारी अपने वर्ग की मॉनिटर है। पढ़ाई लिखाई व कलाकारी में परिपूर्ण है। इसके पीछे सफलता का राज अपने गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद बताइ।




