बीपीएससी पी टी परीक्षा को रद्द करने की मांग

3 जनवरी को छात्र युवा प्रदर्शन मे भाग ले राज्य के छात्र युवा - मनोज

बीपीएससी पी टी परीक्षा को रद्द करने की मांग

3 जनवरी को छात्र युवा प्रदर्शन मे भाग ले राज्य के छात्र युवा – मनोज

जे टी न्यूज, पटना: सीपीएम राज्य कमिटी सदस्य सह डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी ने बीपीएससी पी टी परीक्षा रद्द करने के माँग पर आयोजित 3 जनवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन मे राज्य के छात्र युवा से अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने की अपील की है! बिभिन्न छात्र युवा संघठनों का प्रदर्शन 3 जनवरी को भगत सिंह चौक,गांधी मैदान पटना से निकलेगा!

 

नितीश भाजपा सरकार अपनी कमजोरियो को छिपाने के लिए छात्र युवा पर लाठी, पानी के बौछार से आंदोलन को दबाना चाहती है! बिहार मे किसी भी परीक्षा मे प्रश्न पत्र लिक होना और परिणाम मे धांधली होना आम बात हो गयी है! बिहार के मेघावी छात्रों का भविष्य के साथ राज्य सरकार खेलवाड़ कर रही है! नीतीश और भाजपा सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज देने के लिए बिहार के छात्र युवा प्रदर्शन मे शामिल हो!

Related Articles

Back to top button