केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने इफको बिक्री केन्द्र का किया उद्घाटन
केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने इफको बिक्री केन्द्र का किया उद्घाटन

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : व्यापार मंडल दलसिंहसराय में इफको बिक्री केन्द्र का उद्घाटन समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया l समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में कृषि एक बड़ा क्षेत्र है, उसी तरह से इस क्षेत्र के लिए खाद की भी बड़ी मांग है l इस मांग को पूरा करने के लिए खाद बाजार की जरूरत होती है l यहां खाद बिक्री केन्द्र खुल जाने से किसानों को बेहद सुविधा होगी l उन्होंने कहा कि भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड , जिसे इफको के नाम से भी जाना जाता है, एक बहु-राज्य सहकारी समिति है जो उर्वरक के निर्माण और विपणन में लगी हुई है। इफको का मुख्यालय नई दिल्ली , भारत में है। वर्ष 1967 में 57 सदस्य सहकारी समितियों के साथ शुरू हुआ, यह आज प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (विश्व सहकारी मॉनिटर 2021 के अनुसार) पर कारोबार के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था है l जिसमें लगभग 35,000 सदस्य सहकारी समितियाँ 50 मिलियन से अधिक भारतीय किसानों तक पहुँचती हैं।

मौके पर दलसिंहसराय व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रबंधक पंकज कुमार, प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक मोo फराज खान, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डाo सिद्धार्थ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हिमांशु कुमार, पैक्स अध्यक्ष शंकर साह,अनिल राय, साकेत कुमार, माजिद सुहैल, इलताफ खान, बबलू कुमार, नंद किशोर महतो, ओमप्रकाश यादव तथा नवीन कुशवाहा भी मौजूद थे l

