विकसित भारत @2047 में एन.एस.एस.वालंटियर्स का योगदान

विकसित भारत @2047 में एन.एस.एस.वालंटियर्स का योगदान

जे टी न्यूज़, दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025, नई दिल्ली में कैंप डायरेक्टर श्री गिरधर उपाध्याय की अध्यक्षता व युवा अधिकारियों श्री साईदा नायक व श्री सुमंत कुमार यादव के संयोजन और सभी क्षेत्रीय निदेशालयों से आए हुए दलनायक अधिकारियों के नेतृत्व में सभी आर.डी.से चयनित वालंटियर्स परेड प्रैक्टिस के साथ साथ अपने अपने उत्कृष्ट कार्य/अनुभव साझा करते हैं और अपनी अपनी स्थानीय,क्षेत्र व राज्य की कला,संस्कृति व नृत्य की प्रस्तुति करते हैं. इसी क्रम में पटना आर.डी. बिहार व झारखण्ड टीम द्वारा छठ महापर्व की शानदार स्तुति,तिरुवअंतपुरम आर.डी.से केरल की टीम द्वारा कृष्ण-सुदामा मिलन की प्रस्तुति पूरे कैंप परिसर को भाव विभोर कर दिया. साथ ही एकेडमिक सत्र में डॉ.लक्ष्मण यादव ने एन.एस.एस. इन द डिजिटल एरा विषय पर वालंटियर्स को उन्मुख करते हुए इनके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और इनकी सटीकता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. विकसित भारत @2047 के सन्दर्भ में युवा स्वयंसेवकों जगदीश बाम्बू, स्वाति, तनु सिंह व अजय कुमार ने इस सन्दर्भ में कहा – महिला सशक्तिकरण,गरीबी उन्मूलन,अन्नदाता की समृद्धि,युवाओं की आत्मनिर्भरता,अपनी समृद्धि सभ्यता की पहचान इत्यादि मुद्दों पर विस्तारपूर्वक अपने विचारों को रखा. इस प्रकार प्रतिदिन नवाचार,भारतीय कला, संस्कृति,नृत्य का युवाओं द्वारा इस राष्ट्रीय मंच से प्रस्तुति होती हैं.

Related Articles

Back to top button