पूर्वी ठाठा के द्वारा बिचार गोष्टी एवं सम्मानित समारोह का आयोजन

पूर्वी ठाठा के द्वारा बिचार गोष्टी एवं सम्मानित समारोह का आयोजन

जे टी न्यूज़, खगड़िया:
पुर्वी ठाठा पंचायत मे स्वामी
विवेकानंद जयन्ति सह युवा दिवस के अबसर पर दुर्गा माता नव युवा समिति एवं स्कुल/हाईस्कूल/कालेज निर्माण संघर्ष समिति ,पूर्वी ठाठा के द्वारा बिचार गोष्टी एवं सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे उपस्थित सभी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मल्यापर्ण किये । पशुपालक किसान ओर आम किसान मजदुर के युवा पुत्र को सचिव ललित कुमार मिश्रा ने अपने निजी कोष से गमछा एवं शिल्ड देकर 50 युवा को सम्मानित किये ।कार्यक्रम का संचालन ललित कुमार मिश्रा ने किये ।मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मानसी एवं विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी मानसी थे ।उपस्थित युवा के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी मानसी ने स्वामी विवेकानंद के बिषय मे विस्तृत जानकारी साझा किये ।सचिव ललित कुमार मिश्रा ने भी युवाओ को विवेकानंद के पद चिन्ह पर चलने का आग्रह किये ।पुर्वी ठाठा पंचायत के बिहार पुलिस का लिखित परीझा पास करने वाले एवं दोड निकालने वाले युवा को भी सम्मानित किया गया ।अमुल डेयरी द्वारा गठित सोसाईटी पुर्वी ठाठा मे दुध देने वाले किसान को भी सम्मानित किया गया । मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार यादव के अलावा सैकडो लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button