गड्ढे में डुबकर मासूम की मौत

जे टी न्यूज, खगड़िया:

गड्ढे में डुबकर मासूम की मौत

जे टी न्यूज, खगड़िया:

मड़ैया थाना क्षेत्र के डुम्मरकोठी गांव में सोमवार को 6 वर्षीय बच्चे की गड्ढे में डुबकर मौत की सूचना है। बताया जाता है कि मो फिरोज के 6 वर्षीय पुत्र मो हसन सोमवार सूबह ग्रामीण अन्य बच्चों के साथ गांव समीप पोखर किनारे खेलने गया था।इसी दौरान कुछ बच्चे पोखर किनारे खेलने के दौरान फिसल कर गहरे पानी में चला गया।शोर मचाने के ग्रामीण जबतक पहुंचकर पानी खोजबीन कर बच्चे को बाहर निकालकर चिकित्सक के पास ले गया लेकिन बच्चे की मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। मड़ैया थानाध्यक्ष मो फ़िरदौस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है l

जे टी न्यूज, खगड़िया: मड़ैया थाना क्षेत्र के डुम्मरकोठी गांव में सोमवार को 6 वर्षीय बच्चे की गड्ढे में डुबकर मौत की सूचना है। बताया जाता है कि मो फिरोज के 6 वर्षीय पुत्र मो हसन सोमवार सूबह ग्रामीण अन्य बच्चों के साथ गांव समीप पोखर किनारे खेलने गया था।इसी दौरान कुछ बच्चे पोखर किनारे खेलने के दौरान फिसल कर गहरे पानी में चला गया।शोर मचाने के ग्रामीण जबतक पहुंचकर पानी खोजबीन कर बच्चे को बाहर निकालकर चिकित्सक के पास ले गया लेकिन बच्चे की मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। मड़ैया थानाध्यक्ष मो फ़िरदौस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है

Related Articles

Back to top button