आय प्रमाण नहीं दिया गया तो अंचल कार्यालय की होगी तालाबंदी व सड़क जाम :- अमित कुमार

आय प्रमाण नहीं दिया गया तो अंचल कार्यालय की होगी तालाबंदी व सड़क जाम :- अमित कुमार


जे टी न्यूज़, पूसा/समस्तीपुर : भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का पूसा अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने पूसा प्रखंड के गरीबों को 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने, प्रखंड के भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन उपलब्ध कराने, पूर्व में अंचल में जमा किए गए आय प्रमाण पत्र के आवेदन की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की।


इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि पूसा प्रखंड के गरीबों को अविलंब 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण नहीं दिया गया तो बाध्य होकर अंचल कार्यालय की तालाबंदी व सड़क जाम भाकपा-माले करेगी। इसकी तैयारी आज से गांवों में शुरू कर दी गई है। जिसकी सारी जिम्मेवारी अंचलाधिकारी की होगी। उन्होंने कहा कि जब तक गरीबों को 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन चलता रहेगा। मौके पर जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार समेत प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, भाग्यनारायण राय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button