संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल में 76 वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित
संत पॉल सेकेण्ड्री स्कूल में 76 वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संत पॉल स्कूल में एक भव्य आयोजन किया गया। झंडे तोलन का शुभारम्भ आदरनीय श्री उमाचरण सिंह जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार पिल्लैई के द्वारा समपन्न किया गया। अतिथिगण के रूप में सम्मानीय श्री ओ०पी०एन० सिंह, श्री जे०पी०एन० सिंह, श्री नागेन्द्र ठाकुर, बी०एड० कॉलेज की प्राचार्या डॉ० श्रीमती रोली द्विवेदी, अभिभावक, शिक्षकगण एवं समस्त संत पॉल परिवार शामिल रहे।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों को दर्शाया गया। जिससे कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लग गए। बच्चें एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द जोर-सोर से लिया और इसकी कोटि-कोटि सराहना की।


