जिला स्तरीय दिव्यांग पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन


जे टी न्यूज, खगड़िया: भगवान हाई स्कूल के मैदान गोगरी जमालपुर में किया गया जिसमें पूरे जिले के सैकड़ो एथलीटों के बालक एवं बालिकाएं ने भाग लिया जिसमें ट्राई साइकिल एवं बैसाखी का दौर100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर लंबा जैब शॉट पुट भला आन्य प्रतियोगिता करवाया गया जिसमें 10 सफल प्रतिभागी को राज्य स्तरीय के प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है और उसे सभी को मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया गया है उद्घाटन करता पूर्व सांसद मोहम्मद चौधरी केसर अली मुख्य पार्षद रंजीता निषाद प्रमुख अशोक पंत उपस्थित रहे प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अध्यक्ष पवन कुमार पासवान आयोजक राकेश कुमार शर्मा उर्फ मनोज शर्मा कुर्मी टोला निवासी रितेश कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा जिसमें दिव्यांग एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पदाधिकारी दिलीप पासवान विनय मिश्रा राकेश यादव प्रेम कुमार संदीप पटेल और प्रशिक्षक तकनीकी पदाधिकारी के तौर पर राज अभय सिंह राजा सर्जन कुमार इन सभी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में काफी लगे रहे लग रितेश कुमार ने बताया कि खगड़िया जिला में पहली बार दिव्यांग एथलेटिक्स चैंपियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता सैकड़ो की संख्या में एक साथ बालक एवं बालिकाएं प्रतिभागी भाग लिए और बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग पुरुष और महिला कोच की व्यवस्था किया गया और शांति विधि व्यवस्था के साथ दिन के 11:00 से 4:00 बजे तक सफल आयोजन किया गया उपस्थित रहे मनोहर यादव लखन निषाद निखिल निषाद रुस्तम अली योगेंद्र चौधरी प्रेम कुमार रूपेश पासवान बृजेश कुमार शकील आलम शिव नारायण पंडित मधु शर्मा सुजीत कुमार विजय सिंहा

Related Articles

Back to top button