अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री
अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री

जे टी न्यूज, खगड़िया:
खगड़िया नगर परिषद् अंतर्गत बलुआही स्थित बिहार सरकार के अधिनस्थ भू-खण्ड पर बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर भवन निर्मित है। इस भू-खण्ड पर पूर्व में सवडीवजन कार्यालय संचलित हुआ करता था। वर्तमान परिवेश में यह सरकारी भू-सम्पदा अवैद्य रुप से अतिक्रमित है। फलस्वरूप अम्बेडकर भवन और वहाँ स्थापित बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा बिल्कुल असुरक्षित व नारकीय स्थिति में है। उक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जिला पदाधिकारी खगड़िया अमित कुमार पाण्डेय को दिये गए पत्र के माध्यम से कही।
श्री शास्त्री ने पत्र द्वारा जिला पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए अम्बेडकर भवन अधिनस्थ भू-खण्ड को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ चहारदिवारी निर्माण, प्रांगण में मिट्टी भराई, मुख्य द्वार, बरामदा पर गेट, सभी खिड़की, नीचे फर्श एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने को लेकर अनुरोध किया है।इस बाबत पूर्व में भी अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के संरक्षक रामलखन प्रसाद पासवान, समिति के जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान तथा सचिव बालकृष्ण पासवान के द्वारा जिला पदाधिकारी, खगड़िया के नाम संबोधित पत्र दिया गया है। बावजूद कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जाना कहीं ना कहीं उदासीनता का द्योतक है। जबकि जिला मुख्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारियों तथा इस वर्ग के विभिन्न संगठनों के बैठक व संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रमों के लिए एक मात्र उपयुक्त स्थान है। यहां अतिक्रमित सरकारी जमीन को पैमाइश कराकर सीमांकन सहित सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए तो निश्चित ही कई जरूरतमंद आवश्यक भव्य सरकारी इमारतें खड़ा हो सकता है,जिसे सरकारी कार्य हेतु उपयोग में लाया जा सकता है।
