चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का दूसरा दिन संपन्न
विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र बने : ख्यालीराम
जे टी न्यूज, भागलपुर(गौतम सुमन गर्जना): भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में रविवार को आनंदराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में आयोजित चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन के दूसरे दिन का प्रारंभ प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, रोहतास के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, गया के विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष नरेश खेतन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि अपना कार्य व्यवस्थित हो, अच्छाई की कोई सीमा नहीं है। लक्ष्य प्राप्ति तक कार्य करते रहना है। प्रधानाचार्य का हर काम अंतिम समय तक चलता रहता है। राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण, मूल्य आधारित शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है। सभी आचार्य, प्रधानाचार्य का मूल्यांकन होना है। शिशु वाटिका को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा सबल बनाना है। सभी विद्यालय को अपना त्रैमासिक पत्रिका प्रकाशित करना है।
संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र होता है ।समाज के हर तबके के लोगों को विद्यालय में बुलाकर वंदना स्थल पर दीप जलवाना है और सम्मानित करना है। सेवा का केंद्र एवं संस्कार केंद्र जो विद्यालय चला रहे हैं उनके माध्यम से समाज के अंदर जन जागृति लानी है। हमें ऐसे भैया बहनों का निर्माण करना है जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके। मातृ भारती को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया जाए ।विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र बन गया तो समाज का सहयोग प्राप्त होगा और विद्यालय सफलता की ओर आगे बढ़ेगा। जब हम समाज के सुख दुख में खड़े होंगे तो वह भी हमारे सुख-दुख में हमें सहयोग करेगा।
रविवार को दोपहर में शिशु वाटिका के 12 व्यवस्था जो विद्यालय के अंतर्गत चल रही है उसका निरीक्षण एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्माजी रावद्वाराकियागया।आज के दोपहर का भोजन सभी प्रतिभागी प्रधानाचार्य का विद्यालय के भैया बहनों के माता की ओर से कराया गया जो माताएं अपने घर से भोजन बनाकर लाई और यहां अपने हाथों से खिलाई । सभी माता को संगठन मंत्री ख्याली राम द्वारा मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि अपने घर में एक समय का भोजन परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर करें और उस समय घर का दूरदर्शन और मोबाइल बंद रहे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्मा जी राव, संगठन मंत्री ख्यालीराम ,प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ,उमाशंकर पोद्दार, ब्रह्मदेव प्रसाद ,राकेश नारायण अम्बष्ट,सतीश कुमार सिंह,रमेश मणि पाठक, राजेश कुमार ,परमेश्वर कुमार ,वीरेंद्र कुमार, गंगा चौधरी ,रामचंद्र आर्य, सुधांशु कुमार, निर्माल्य कुमार, प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ,सुमन चौधरी, भीष्म मोहन झा ,आलोक कुमार, सुजीत कुमार गुप्ता ,शशि भूषण मिश्र एवं 17 जिले से आए सभी प्रधानाचार्य उपस्थित थे।