महिला एवं बाल विकास निगम, खगडिया द्वारा आयोजित की गई सखी वार्ता

जे टी न्यूज, खगड़िया: हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना के तहत शकुंतला होटल खगडिया मे सखी वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मिशन समन्वयक आशुतोष कुमार के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते कहा गया कि बालिकाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं इसलिए इन्हें पढने और आगे बढने का अवसर दें, बेटा- बेटी में अंतर नहीं कर दोनो को समान अवसर दें, उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है साथ ही उनके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है। इसके लिए जिला में “सखी वन स्टाॅप सेंटर” एवं “जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन” जैसे कार्यालय संचालित हैं, जहां से महिलाऐं एवं बालिकाऐं सहयोग ले सकती हैं! उन्होंने “सखी वन स्टाॅप सेंटर” का मोबाइल नंबर-91024 07316एवं महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर-181 की जानकारी सबों को दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशुतोष कुमार,जिला मिशन समन्वयक महिला एवं बाल विकास निगम, खगडिया ने कहा कि बच्चियों का लालन-पालन सही तरीके से करते हुए पढाई अवश्य करायें, इन्हें आगे बढने का अवसर दें, उन्होंने बाल विवाह की चर्चा करते हुए कहा की बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद और लङके की शादी 21 वर्ष के बाद करें।

कार्यक्रम मे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खगडिया सदर,हब के जेंडर विशेषज्ञ, प्रीति कुमारी,वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ सिम्मी कुमारी लेखा सहायक मनीष कुमार, सखी वन स्टॉप के प्रामर्शी अन्नू कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button