20 मार्च को मधुबनी में लाल झंडा का उमरेगा जनसैलाब दिलीप झा                                जे टी न्यूज, मधुबनी :- आज कलुआही में सीपीआई और सीपीएम का बैठक आयोजित हुई, बैठक में सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा और सीपीआई के जिला परिषद कमिटी के सदस्य राज श्री किरण ने मौजूद थी, बैठक की अध्यक्षता सीपीएम कलुआही लोकल कमिटी के सचिव अशोक झा ने किया। बैठक को संबोधित करते सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता को लुटने में लगा है ,लोक कल्याणकारी योजनाओं में बगैर रिश्वत से कोई काम नहीं होता,आज जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना,एक राशनकार्ड कार्ड बनाने में चार – चार हजार रुपए लिया जाता है, किसान ऋण के बोझ तले आत्महत्या कर रहा है,आज जरूरत है किसानो को एम एस पी देने की, किसानो को ऋण माफ करने, फसल बीमा सहायता योजना में बनाए गए नए नियम को रद्द कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने मधुबनी के बंद पड़े सभी उद्योग को चालू करने, बिहार में नये कारखाना लगाने, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के सवालों पर मधुबनी में 20 मार्च लाल झंडा का जनसैलाब उमड़ेगी। सीपीआई के जिला परिषद कमिटी के सदस्य राज श्री किरण ने कहा कि आज बिहार में अपराध में काफी बढ़ोतरी हुई है , महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाता है, अपराधी छूटा घूम रहा है, मोदी नीतीश की सरकार बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, गरीब और गरीब होता जा रहा , जनता का पैसा एक दिन लाखों करोड़ रुपए डुब जाता है और सरकार सोई हुई है, गरीब लोगों को एक किलो अनाज काटा जा रहा है बदल सरकार बचाओ बिहार रैली में हजारों लोग हिस्सा लेंगे। बैठक को राम चन्द्र यादव,फुल देब यादव,मो चन्नू , मनीष कुमार, नीतीश कुमार,सोनू कुमार,राम अवतार दास,जगरुप राम,माला देवी,अनीष कुमार ,सुमन कुमार सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button