पुस्तक लोकार्पण समारोह– डॉ. रिंकी

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विमेंस कॉलेज,समस्तीपुर में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने किया ।जिसमें अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. रिंकी कुमारी के शोध पुस्तक ” CRITICAL STUDY OF THE WOMEN ENTREPRENEURS IN INDIA SINCE INDEPENDENCE:A CASE STUDY OF MUZAFFARPUR DISTRICT*”* का लोकार्पण भी किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर की युवा सांसद माननीय शांभवी चौधरी उपस्थित हुई।

मौके पर डॉ. विजय कुमार गुप्ता डॉ. मधुलिका मिश्रा डॉ. नेहा कुमारी जयसवाल डॉ. सुरेश साह फरहत जवीन डॉ. कुमारी अन्नू डॉ. कविता वर्मा डॉ. सुमन कुमारी डॉ. पूनम कुमारी काजल श्रीवास्तव पूनम कुमारी डॉ. संगीता डॉ. मृत्युंजय कुमार ठाकुर डॉ. अपूर्वा मुले डॉ. डॉ. सोनी कुमारी खुश्बू कुमारी सिंह डॉ.अरुण कुमार डॉ.स्मिता कुमारी डॉ.डॉ.स्वीटी दर्शन डॉ.मीना ब्राह्मणी कुमारी शबनम डॉ. सोनल कुमारी डॉ. आभा डॉ.लालिमा सिन्हा डॉ. नीरज प्रसाद एवं छात्राएं भी उपस्थित रही।
