मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान से वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मी व्यथित

लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के मुख्य द्वार पर किया पुतला दहन

मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान से वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मी व्यथित  / लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के मुख्य द्वार पर किया पुतला दहनजे टी न्यूज, मुजफ्फरपुर: वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मी ने 7 मार्च 2025 को विधान परिषद में डॉक्टर नवल किशोर यादव विधान पार्षद के वित्त रहित कर्मियों के अद्यतन अनुदान एवं वेतनमान एवं पिछले शीतकालीन सत्र में गठित कमेटी का निर्णय जैसे सवालों के जवाब में पूछने पर विजय कुमार चौधरी मंत्री बिहार सरकार के द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान से व्यथित होकर मुजफ्फरपुर जिला के तमाम वित्त रहित कमी ने मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के मुख्य द्वार पर किया । सनद रहे कि यह बयान शिक्षा मंत्री को देना था लेकिन सरकार की दलाल ने शिक्षा मंत्री नहीं रहते हुए भी हम लोगों के विरोध में जो बयान दिया वह बर्दाश्त के लायक नहीं है जबकि उन्हें माननीय विधान पार्षदों ने बार-बार बैठने का अनुरोध किया परंतु यह लोफर – लुच्चा के तरह बीच-बीच में अपना बयान देते रहे वह भी वित्त रहित कर्मियों के विरोध में। ज्ञात हो कि सरकार के सभी निर्णय विधान परिषद एवं विधान मंडलों से कानून बनाकर ही आई है और हम वित्त रहित कर्मियों के सिलेक्शन कमिटी हो चुकी है चाहे वह महाविद्यालय सेवा आयोग से हो या विश्वविद्यालय से । अतः हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि हम सभी वित्त रहित शिक्षा कर्मी वोट के द्वारा अगले मतदान में बिहार सरकार को जवाब देंगे। विजय कुमार चौधरी के इस गलत बयान बाजी के कारण हम और हमारे बच्चों के पेट पर लात मारने का जो साजिश बिहार सरकार के बेहूदा एवं दलाल मंत्री ने जो कुकृत किया इसका खामीआजा आज नीतीश कुमार जी को भुगतना पड़ेगा। बिहार विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक एवं कर्मचारियों ने जूता से पीट-पीटकर उनका स्वागत किया । पुतला दहन कार्यक्रम में डॉ रणविजय सिंह , डॉ संजय सिंह,डॉ दिनेश मिश्रा , डॉ मधु सिंह , डॉ नीता सिंह,डॉ अरविंद सिंह , डॉ रवि भूषण सिंह इत्यादि शिक्षक एवं कर्मियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button