तीन माह से नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला वेतन होली और रमजान के त्योहारों पर भी वेतन न मिलने की चिंता

 

जे टी न्यूज, पटना:

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार शिक्षक एकता मंच के संयोजक प्रदीप कुमार पप्पू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को वेतन न मिलने की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2024 से अब तक सूबे के नियोजित शिक्षकों को मासिक वेतन नहीं मिला है। इस देरी के कारण शिक्षक आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

 

श्री पप्पू ने बताया कि राज्य के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को जीओबी मद से मिलने वाली राशि में कमी के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। उनका आरोप है कि सरकार ने शिक्षकों को प्रति माह वेतन देने का वादा किया था, लेकिन वह अब तक पूरी तरह से खाली साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग नित्य-नित्य नए फरमान जारी कर शिक्षकों को परेशान कर रहा है, लेकिन समय पर वेतन देने के प्रति कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

 

मार्च माह में होली और रमजान जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के मद्देनज़र, श्री पप्पू ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि स्थिति जस की तस रही तो इन पर्वों पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाएगा। इस पर उन्होंने सरकार से मांग की कि इन पर्वों को देखते हुए अविलंब जिलों को राशि आवंटित की जाए ताकि लंबित वेतन का भुगतान शिक्षकों को किया जा सके।

Related Articles

Back to top button