युवा संसद में भागीदारी बढ़ाने हेतु जागरूकता सह प्रशिक्षण अभियान जारी
युवा संसद में भागीदारी बढ़ाने हेतु जागरूकता सह प्रशिक्षण अभियान जारी
जे टी न्यूज, मधेपुरा:
विकसित भारत युवा संसद में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लगातार जागरूकता सह प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को शिक्षाशास्त्र विभाग में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि 18 मार्च को मधेपुरा, सहरसा और सुपौल तीनों जिलों के लिए युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए जगह-जगह जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को एनसीसी कैडेट्स के बीच भी सघन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें युवाओं को पंजीकरण प्रक्रिया और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर एमएचएम कॉलेज, सोनवर्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने युवाओं को पंजीकरण प्रक्रिया पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया बहुत सरल है और इसके लिए युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है। इसके अलावा, पंजीकरण के दौरान प्रत्येक युवा को विकसित भारत के लिए अपने विचारों को दर्शाते हुए 25 एमबी तक का एक वीडियो अपलोड करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च निर्धारित की गई है।
इस कार्यक्रम में एम. एड. विभागाध्यक्ष डॉ. एस. पी. सिंह, एम. एड. के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फिरोज मंसुरी, बी. एड. के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार, सोनू कुमार, वकील कुमार शाह, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अखिलानंद, राणा पंकज कुमार, रोशन बृजेश कुमार सहित अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को न केवल युवा संसद के बारे में जागरूक करना है, बल्कि उन्हें इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पूरी जानकारी और प्रशिक्षण देना भी है, ताकि वे अपनी आवाज़ को सही मंच पर उठा सकें और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभा सकें।
