विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तमाम मुद्दों को सदन में उठाया
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा में मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधान सभा में महिला शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों, रात्रि प्रहरियों, मदरसा शिक्षकों, डोमिसाइल नीति, पीजी की पढ़ाई तथा विद्यालय के भवनों का मुद्दा उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया तथा इस ओर न्यायोचित पहल करने की मांग की l उन्होंने कहा कि हजारों महिला शिक्षकों को जिला के बाहर नौकरी करनी पड़ रही है l उन्हें बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l उन्हें अपने गृह प्रखंड में ही तबादला किया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि रात्रि प्रहरियों को मात्र 05 हजार रूपये मासिक मिल रहे है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है l इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए l राजद विधायक ने कहा कि गेस्ट टीचर का संयोजन किए जाने की जरूरत है l उन्होंने सरकार का ध्यान मदरसा शिक्षकों के विगत 11 महीने से लंबित वेतन की ओर आकृष्ट कराते हुए उनके वेतन भुगतान कराने की मांग की l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर सहित बिहार के सैकड़ों हाई स्कूल के जर्जर हो चुके भवनों का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाय l साथ ही उन्होंने यह भी मांग किया कि बिहार सरकार के सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति को लागू किया जाय ताकि बिहार के छात्रों को इसका लाभ मिल सके l
