मिथिला परम्परागत धूमधाम से मना रंगोत्सव
मिथिला परम्परागत धूमधाम से मना रंगोत्सव
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, बिरसिंहपुर में 12 मार्च बुधवार को होली उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित किए गए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं। प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी ने अपने संदेश में कहा कि होली मेलजोल का त्योहार है, हमें अपने मन के मैल को नष्ट करके होली पर्व के मूल संदेश को आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. अमित पाण्डेय ने दिगम्बर खेलें होली गीत से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम रंगों की इस महोत्सव को किसी भी प्रकार की अश्लीलता या दुर्व्यवहार से बदरंग न होने दें। इस कार्यक्रम में बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने अत्यंत उत्साह के साथ सम्मिलित हुए और अत्यंत मनोहारी फाग गीत और नृत्य प्रस्तुत किये। कनक, माला, नीलम, आरती, ख़ुशी, वीणा, पल्लवी, श्वेता और जय, अमन ने इस कार्यक्रम को अत्यंत मनोरंजक बना दिया। मंच संचालन असि प्रो चन्दन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में बीएड और डीएलएड के समस्त प्राध्यापक नन्देश सर, मनोज कुमार, डॉ प्रतिभा रॉय, अर्पणा कुमारी, मीना कुमारी, मो निजामुद्दीन, तहसीन कादरी, श्याम किशोर सर, मिथिलेश जी, उदयजी, नीतीश सर और नीरज जी सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। संगीत प्राध्यापक रोहित कुमार ने मंच से संगीत की शमा बाँध दी। कार्यक्रम में तकनीकी सहायता नंदकिशोर कुमार ने दिया।
