दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय ने “उच्च शिक्षा में महिला नेतृत्व : अवसर और चुनौतियां” संगोष्ठी का सफल आयोजन

अग्रणी महिलाओं को किया सम्मानित

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय ने “उच्च शिक्षा में महिला नेतृत्व : अवसर और चुनौतियां” संगोष्ठी का सफल आयोजन

अग्रणी महिलाओं को किया सम्मानित

जे टी न्यूज, नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय (DTU) ने आज इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन, कश्मीरी गेट के सभागार में ” उच्च शिक्षा में महिला नेतृत्व : अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शैक्षिक क्षेत्र में महिलाओं की नेतृत्व, भूमिका और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर गहन चर्चा करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से हुई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता सक्सेना, दिल्ली की प्रथम महिला और प्रसिद्ध शिक्षाविद् हैं, ने शिर्कत की । विशिष्ट अतिथियों में डॉ. बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर, प्रख्यात समाजसेवी डॉ. शोभा विजेंदर, आईजीडीटीयूडब्ल्यू की कुलपति प्रो. रंजना झा, और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो. जी.एस. बाजपेयी शामिल रहे।
अपने स्वागत संबोधन में दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. धनंजय जोशी ने शैक्षिक नेतृत्व में लिंग असमानता को कम करने और महिलाओं को निर्णय लेने की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सक्सेना ने अपने मुख्य भाषण में कहा कि शिक्षा में महिलाओं की समान भागीदारी और नेतृत्व सुनिश्चित करने के लिए, हमें समावेशी वातावरण बनाना होगा, जिसमें उन्हें समान अवसर मिले, ताकि वे अपनी प्रतिभा का पूर्ण उपयोग कर सकें और शिक्षा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।


विशिष्ट वक्ताओं, जिनमें आईजीडीटीयूडब्ल्यू की कुलपति प्रो. रंजना झा, और प्रख्यात लेखिका और कोरियोग्राफर श्रीमती मालविका जोशी शामिल थीं, ने अपने अनुभवों को साझा किया, जिससे शिक्षा में महिलाओं के नेतृत्व पर चर्चा समृद्ध हुई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “स्त्री शक्ति सम्मान 2025” रहा, जिसे अभिमंच ट्रस्ट द्वारा दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीस से अधिक अग्रणी महिलाओं को उनके असाधारण योगदान और समाज में प्रेरणास्रोत के रूप में सम्मानित किया गया।
“स्त्री शक्ति सम्मान 2025” के प्रमुख सम्मानित व्यक्तित्वों में शामिल रहीं:
1. श्रीमती नीलम सिंह , युद्ध विधवा – अरुण कुमार सिंह ( लांस नायक)
2. डॉ. किन्नी सिंह, आईएएस (जिला मजिस्ट्रेट, पश्चिमी दिल्ली),
3. प्रो. सुष्मिता लखयानी (विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय)
4. श्रीमती मंजु प्रभा (सामाजिक कार्यकर्ता)
5. डॉक्टर मीरा वर्मा ( वरिष्ठ दंत चिकित्सक)
और कई अन्य महिला नेता जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है I
संगोष्ठी का समापन कुलपति, प्रो. धनंजय जोशी के समापन भाषण के साथ हुआ, जहां उन्होंने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और उच्च शिक्षा नेतृत्व में महिलाओं का समर्थन करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. संजीव कुमार राय ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

Related Articles

Back to top button