रामविलास बाबू की भरपाई इस जन्म में असंभव – गौतम पासवान
रामविलास बाबू की भरपाई इस जन्म में असंभव – गौतम पासवान
जे टी न्यूज, खगड़िया: लोजपा (रा) के जुझारू नेता गौतम पासवान के बड़े चाचा रामविलास पासवान जी का देहांत पीएमसीएच पटना में दिनांक 12/03/2025 को दिन के करीब 3 बजे हो गए वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।वही उनके निजी आवास रोहियमा में शांति ब्रह्मभोज सहित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर कथा वाचिका कंचन भारती, विजय शर्मा भी आए और मृत आत्मा के शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर आँख बंद कर दो मिनट मोन धारण किए। वही निर्गुण भजन लगभग एक घंटा चला जिसमें लग रहा था की सरिता नीर की गंगा बह रही है। जितने भी सत्यसंग प्रेमी सभा में उपस्थित थे सबका दिल जीत सत्यसंग से कथा वाचिकाओं ने जीत लिए। वही लोजपा नेता गौतम पासवान सभी सत्यसंग प्रेमी को पुष्प अर्पित कर नमन किए। मोके पर आजाद पासवान, सुधाकर, वागेश्वर पासवान, रामवदन पासवान, अशोक पासवान, बहादुर पासवान महंथी राम सैकड़ो सत्यसंग प्रेमी मौजूद थे।
