एखलाकुर रहमान सिद्दीकी के निज आवास पर दावत _ ए इफ्तार पार्टी का आयोजन
एखलाकुर रहमान सिद्दीकी के निज आवास पर दावत _ ए इफ्तार पार्टी का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड के रतवारा पंचायत में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एखलाकुर रहमान सिद्दीकी के निज आवास पर दावत _ ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। वही युवा कांग्रेस के एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने कहा कि दावत ए इफ्तार पार्टी में हिंदू समुदाय लोग शामिल होकर आपसी भाई चारा पैगाम दिया। मौके पर सन्नी हजारी महा गठबंधन के लोक सभा उम्मीदवार, राम बालक पासवान उपमेयर नगर निगम समस्तीपुर, भुनेश्वर राम, अशोक गुप्ता, बच्चू झा, सुशील कुमार राय, अनिल सिंह, जय प्रकाश राय , बाल मुकुंद राय, सूरज साहनी, प्रो मुकुंद कुमार,मो शामी, सरफराज आदि उपस्थित थे।

