दावत ए इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन

दावत ए इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन

जे टी न्यूज, परबत्ता/खगड़िया : नगर पंचायत परबत्ता के चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने शनिवार को नगर पंचायत परबत्ता अंतर्गत मोजाहिदपुर में चैयरमैन आवास पर दावत-ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. दावत ए इफ्तार पार्टी में दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं रोजेदार मुसलमान शामिल हुए. इफ्तार पार्टी में सभी धर्म के लोगों को सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया.
आयोजनकर्ता चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि इफ्तार पार्टी का आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सदभाव कायम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान एवं अल्लाह एक ही है. हिंदू, मुसलमान एकजुट होकर एकता का पैग़ाम देकर आपसी भाईचारा कायम रखने दूरगामी संदेश दिया.

वहीं नगर पंचायत परबत्ता की चेयरमैन अर्चना देवी ने कहा कि ईद पर्व पर मुसलमान 30 दिनों तक रोजा रखकर अल्लाह ताला से इबादत करते है.

मौके पर पूर्व सरपंच योगेंद्र साह,अली इमाम,लाल खान, मो. मुर्शीद, ताहा सबुक्तगीन , अजहर, अखलाक, युगलकिशोर गुप्ता, मनु मयंक, संतोष दास, नंदू, राजदेव, सौरव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Related Articles

Back to top button