चैती मेला के प्रथम दिन अखाड़ा में भिड़े दिग्गज पहलवान

चैती मेला के प्रथम दिन अखाड़ा में भिड़े दिग्गज पहलवान जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): पसराहा थाना के बड़ी दुर्गा मंदिर में आयोजित चैती दुर्गा मेला के प्रथम दिन मंगलवार को स्थानीय पहलवान सहित अलग अलग राज्यों से पहुँचे पहलवानों के बीच कुश्ती हुई। कुश्ती में कई पहलवानों के सिर जीत का सेहरा बंधा तो कइयों को धूल फाँकनी पड़ी। अखाड़ा निर्णायक नागिना सिंह तथा अखाड़ा पर प्रभारी ने बताया कि कुश्ती में आशीष पहलवान दिल्ली ने संदीप पहलवान चित्रकूट को, जय सिंह पहलवान राजस्थान ने मलखान सिंह पहलवान झांसी को, हिमांशु पहलवान तिहाय ने नांदन पहलवान गोंडा को, विकास पहलवान गोरखपुर ने लोह पहलवान बनारस को, अजय पहलवान नंदीनगर ने बिट्टू पहलवान बनारस को, अयाज पहलवान नंदीनगर ने गोलू पहलवान बलिया को पटकनी दिया। कुश्ती का कार्यक्रम 11 अप्रैल तक चलेगा। कुश्ती में देश के अलग अलग राज्यों से आये पहलवान कुश्ती लड़ेंगे। मैके पर उदय पहलवान, जवाहर पहलवान, पारस पहलवान, तेजो पहलवान, जनार्दन सिंह, राजन सिंह, सलेन्द्र सिंह, ज्योतिंद्र शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button