प्रशासन के द्वारा थोड़ी छूट मिल गई है तो लोग करने लगे हैं लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन…।
जिला प्रशासन के आदेशों को खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां...
प्रशासन के द्वारा थोड़ी छूट मिल गई है तो लोग करने लगे हैं लॉक डाउन का खुलेआम उल्लंघन…।
जिला प्रशासन के आदेशों को खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां…।
लाॅक डाउन के आदेशों को नहीं मानने के लिए तैयार हैं जनता…।
रामआधार सहनी।
बेगूसराय::- जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के वार्ड 2 के पकठौल में लाॅक डाउन पूरी तरह दिख रहा है विफल। जो लॉकडाउन पूरे देश में लगा हुआ यहां भी है पर लोग सरेआम बेवजह घूम रहे हैं। किराना दुकानदार एव सब्जी वाले लोग करने लगें हैं
अपनी मनमानी। पकठौल, चिल्हाय घाट पर खुलेआम शोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसी चीज का दुकान हो राशन का सामान दे गोल घेरे में खड़ा कर के दें।
आप देख रहे है तेघरा थाना क्षेत्र पकठौल का नजारा है प्रशासन के द्वारा कई बार गाड़ी से प्रचार किया गया कि ज्यादा लोगों की भीड़ ना लगाएं और हरेक पंचायत मे भी प्रचार प्रसार कर फिर भी यहां के जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हो या बेगूसराय का जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करने के लिए तैयार नहीं है।♣

