नीतीश कुमार अब शासन करने में अक्षम महागठबंधन की सरकार बनेगी–धीरेंद्र

नीतीश कुमार अब शासन करने में अक्षम महागठबंधन की सरकार बनेगी–धीरेंद्र जे टी न्यूज, मधुबनी : भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक आज माले नगर में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिका के सामने घुटना टेक दिया है जिससे देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन संविधान विरोधी है,दरअसल अंबानी अदानी की मोदी सरकार किसानों से लेकर सभी संस्थाओं की जमीन छीनकर कॉर्पोरेट्स पूंजीपतियों को देना चाहती है।किसानों के साथ मिलकर अकलियतों को इस जनविरोधी कानून का विरोध करना चाहिए।आगे उन्होंने कहा बिहार की सरकार को संभालने की स्थिति में नीतीश कुमार नहीं हैं।भाजपा अपने क्षुद्र स्वार्थ में नीतीश कुमार की फजीहत करा रही है।यही कारण है कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी,तभी दलित वंचितों के 65 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा। बैठक में बोलते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि माले के पक्ष में दलित–गरीबों की लामबंदी बढ़ रही है।आगामी चुनाव को लेकर भाकपा माले अपनी दावेदारी महागठबंधन में पेश करेगी। दलित–वंचितों को जमीन,स्थापित टोले का वासगीत पर्चा और पक्का मकान के साथ गरीबी का आय प्रमाणपत्र दिलाने को लेकर भाकपा माले का चल रहा आंदोलन और तेज होगा। बैठक को अन्य लोगों के अलावे मयंक कुमार यादव ,उत्तिम पासवान,भूषण सिंह,मदनचंद्र झा,श्याम पंडित,कामेश्वर राम, महाकांत यादव,विशंम्भर कामती,योगेंद्र यादव आदि ने अपने विचारों को रखा। बैठक से बाबा साहेब आंबेडकर जयंती समारोह बड़े पैमाने पर मानने का फैसला लिया गया।22 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस मनाया जाएगा। बैठक से प्रस्ताव पारित कर काजल कुमारी के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ धानुक समाज की अगुवाई में पूर्णिया से पटना की पदयात्रा के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की गई।

Related Articles

Back to top button