मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाली मुस्कान को मेडल देकर किया सम्मानित
मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाली मुस्कान को मेडल देकर किया सम्मानित

जे टी न्यूज, केसरिया/पू०च,०:
प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होता,बस जज्बा होनी चाहिए।ईस उक्ति को चरितार्थ किया है उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुण्डवा +२ कि छात्रा मुस्कान कुमारी ने ,जो गैर मुस्लिम होते हुए भी मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक उर्दू में लाकर जिला का नाम रौशन किया है इसको लेकर जिला समहारनालय स्थित उर्दू भाषा कोषांग कार्यालय में हैदर इमाम अंसारी प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग ने मुस्कान को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया , उन्होंने बताया कि भाषा किसी मजहब या जाती की जागीर नहीं है इसे जो चाहे वह पढ़ सकता है।और मंजिल पा सकता है।

इस बात का जीता जागता मिशाल है केसरिया कि बेटी मुस्कान।मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार तिवारी व मुस्कान कि मां पिंकी देवी को भी उन्होंने प्रशंसा की।साथ ही मौके पर उपस्थित टापर क्लासेज कोचिंग संचालक अल्ताफ अहमद एवं विधालय प्रधानाध्यापक हिदायतुल्लाह व उर्दू शिक्षक महताब आलम को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों की परिश्रम रंग लाई है ।बताते चलें कि गोछी कुशहर पंचायत निवासी नागेन्द्र गिरि कि पुत्री मुस्कान ने मैट्रिक परीक्षा में 470अंक लाई जिसमें उर्दू में 95 अंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है।जिसके बाद से बहुत सारे संगठनो ने मुस्कान को सम्मानित करने का निर्नय लिया है

