गांधी और बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम सह मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया
गांधी और बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम सह मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया
जे टी न्यूज, विभूतिपुर : प्रखंड परिसर स्थित उद्यान भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ” बापू” और “बाबा” साहेब भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण वर्तमान विधायक कामरेड अजय कुमार और वर्तमान प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से किया।
समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू ने की जब कि सफल संचालन कवि हृदय सह वरिष्ठ पत्रकार रहे प्रभु नारायण झा ने बखूबी की। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक कामरेड अजय कुमार ने सत्य अहिंसा के पुरोधा बाबू गांधी और संविधान निर्माता ,वंचितों, शोषितों, आर्थिक समावेशी के हिमायती बाबा साहेब भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के आदर्शो को अपनाने पर बल दिया।यदि अपने संबोधन में इस बात पर भी चिंता जताई की आजादी के 75 वर्ष अमृत काल में देश के कोने कोने में महिला अत्याचार, शोषितों वंचितों के साथ अभद्रता का खेल जारी है, जरूरत है आज के संदर्व में हम सभी को इन महान विभूतियों के बताए आदर्शो की ईमानदारीपूर्वक हृदयंगम कर आगे बढ़ाने की।
अन्य प्रमुख विद्वान वक्ताओं में भूतपूर्व विधायक राम बालक सिंह, प्रोफेसर राम बहादुर सिंह, समाजसेवी श्याम किशोर कुशवाहा, श्याम किशोर कमल, पूर्व पार्षद कृष्णदेव प्रसाद सिंह, सेवानिवृत शिक्षक राम चंद्र महतो, प्रखंड विकाश पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान, अंचलाधिकारी रणधीर रमन, शिक्षक अरविंद दास, अमरजीत ठाकुर, जिला पार्षद रीना राय, सरपंच वीणा देवी, भूतपूर्व प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी, प्रख्यात चिकित्सक डॉ राजीव कुमार, पूर्व उप प्रमुख राम नाथ राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में नवगठित बापू और आंबेडकर स्मारक संरक्षक कमिटी के सभी मानद सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण मीडियाकर्मी आदि ने भी समारोह को व्यवस्थित और प्रबंधन को बखूभी निभाया।
इस जयंती समारोह और मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की खास बात रही कि मैट्रिक की परीक्षा में सफलीभूत स्टेट टॉपर्स और इंटरमीडिएट में अपने मेधा को बहुआयामी आयाम देनेवाले छात्र छात्राओं को कमिटी के आयोजक मंडल के अध्यक्ष प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह और सचिव श्याम किशोर कुशवाहा ने अपने निजी कोष से नकद राशि और पाग,चादर, प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित कर बच्चों की हौसला अफजाई की। साथ ही समारोह की शोभा बढ़ा रहे कामरेड अजय कुमार, और पूर्व विधायक राम बालक सिंह ने भी इन सफल छात्रा छात्राओं को पाग चादर, प्रशस्ति पत्र से नवाजा और उज्जवल भविष्य कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किए।
सचमुच प्रदेश स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेधा को स्थापित करते हुए इन बच्ची ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि विभूतिपुर की उर्वर भूमि है। साथ ही ये साक्षी और खुशी आदि बेटियों ने इस प्रसिद्ध कहावत को चरितार्थ कर ही दी कि” हमारी छोरियां भी किसी छोरे से कम नहीं है।”



