खोकसाहा कल्याणपुर रोड जलमग्न आम जनजीवन त्रस्त

खोकसाहा कल्याणपुर रोड जलमग्न आम जनजीवन त्रस्त जे टी न्यूज, विभूतिपुर: खोकसाहा चौक से कल्याणपुर जानेवाली सड़क मुख्य रूप से सघन आबादी वाला जगह है करीब आधा किलोमीटर तक जलमग्न है। प्रखंड मुख्यालय और स्थानीय बाजार को जोड़ने वाली सडक के घुटने भर जल प्लावित होने से आम लोगों का सामान्य जीवन असामान्य सा हो गया है। पढ़नेवाले नौनिहाल, खेत जाते किसान और हॉस्पिटल जाते रोगी भी घर से निकलने में हिम्मत नहीं जुटा रहे।
विदित हो कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले इसी तरह की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के मैदान में जीत का दंभ रखनेवाले विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा एक बार फिर आम मतदाताओं को ठग लिया गया। कुशवाहा बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में पूर्व और वर्तमान में अलग अलग कुशवाहा बिरादरी से आए विधायकों ने पूरे क्षेत्रों में अलग अलग स्थानों पर इस तरह की स्थिति से उबरने में कोई रुचि नहीं ली। गिनती की बात हो तो इस क्षेत्र में सैकड़ों स्पॉट है जहां स्थिति बदतर है। रोज केवल शिलान्यास होने का प्रचार प्रसार से फुर्सत मिले तब तो, आखिर बेचारा मतदाता खुले आसमान में किसी अवतरित महापुरुष की बाट जोहता नजर आ रहा है। नरहन पंचायत में भी ललित नारायण चौक से बोरिया रोड जानेवाली सड़क और शास्त्री चौक, विभूतिपुर बांध जानेवाली सड़क आदि सैकड़ों स्पॉट चिन्हित है। जैसे जैसे चुनाव निकट आ रहा है सभी नए पुराने प्रत्याशी बरसाती मेढ़को की तरह चांद पर ही घर बनाने की टर्र टर्र आवाज लगाते दिख जाएंगे। जब वर्तमान प्रतिनिधिगण जो सीधे आम आवाम के प्रति जवाबदेह होते हुए भी अंधे और बहरे होने का नाटक कर रहा हो तो ऐसी स्थिति में किसी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी को दोष कैसे दिया जा सकता है। लेकिन एक प्रबुद्ध तबका इन दबंग प्राणियों की हरकत पर नजर रखी हुई है समय आने पर कटघरा में पेश करेगा।

Related Articles

Back to top button