जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में दिनांक 17 अप्रैल 2025 को आंतरिक संसाधन एवं राजस्व कार्यो तथा भूमि उपलब्धता से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 24 -25 में आंतरिक संसाधन के दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को राजस्व संग्रहण में तेजी लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया . इसके अतिरिक्त राजस्व की समीक्षा के क्रम में खारिज दाखिल के मामलों ,परिमार्जन के मामलों तथा ई मापी के मामलों का विभागीय निदेश के आलोक में निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग टॉप में बनी रहे इसमें लापरवाही करने वाले अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी|
.भूमि उपलब्धता के संबंध में विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचना के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अंचलाधिकारी को एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को सभी प्रकार की योजनाओं हेतु चिह्नित भूमि को एक माह के अंदर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुए प्रतिदिन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार कापर, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शनी ,सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी राजस्व पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


