जर्मनी की धरती से भारत की होम्योपैथी का परचम लहराया

जर्मनी की धरती से भारत की होम्योपैथी का परचम लहराया

खगड़िया के चिकित्सक डॉ शशि शेखर

जे टी न्यूज, खगड़िया : जर्मनी में आयोजित विश्व स्तर शिखर होम्योपैथिक सम्मेलन 3 में

महद्दीपुर गांव के डॉ शशि शेखर को”इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड इन होम्योपैथी”

से सम्मानित किया गया, विश्व स्तर सम्मेलन 3 में 31 देश के नामचीन चिकित्सक हुए शामिल,

“इस खास मौके पर डॉक्टर शशि शेखर को होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया किया गया,वर्षों से डॉक्टर शशि शेखर ने अपनी विशेषज्ञता और समर्पण से हजारों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है और होम्योपैथी चिकित्सा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस भव्य आयोजन का आयोजन भारतीय होम्योपैथी के सुपर हीरो डॉक्टर नीतिश चंद्र दुबे द्वारा किया गया, उन्होंने जो बर्नेट कम्पनी होम्योपैथि के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। डॉक्टर नीतिश चंद्र दुबे ने होम्योपैथी को वैश्विक पहचान दिलाने में अभूतपूर्व योगदान दिया है और चिकित्सा जगत में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्व में होमियोपैथ के बहुत सारी कंपनिया है जिनका उद्देश्य बिजनेस करना है, लेकिन हमारा उद्देश्य डॉ को उचित सम्मान और होमियोपैथ का चमक विश्व में हो इसलिए समिट 1 एवं समिट 2 दुबई में किया और अब समिट 3 का आयोजन जर्मनी के शहर में होमियोपैथी होमियोपैथ के जनक के आवास जर्मनी में सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर क्षेत्र बासियों ने डॉ शशि शेखर को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी,

Related Articles

Back to top button