जिला मुख्यालय के बृहद आश्रय स्थल के सभागार में एक दिवसीय भीषण

जिला मुख्यालय के बृहद आश्रय स्थल के सभागार में एक दिवसीय भीषण

जे टी न्यूज, सुपौल:

सुपौल जिला मुख्यालय के बृहद आश्रय स्थल के सभागार में एक दिवसीय भीषण गर्मी ,लू , आगलगी से बचाव के संदर्भ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने किया।

 

इस प्रशिक्षण में लू तथा भीषण गर्मी के प्रभाव से बचने हेतु क्या करे वो क्या न करे जैसे अत्यधिक धूप में बाहर न निकले, खीरा ककड़ी, नींबू, प्याज , सत्तू , भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें । इसके साथ ही साथ लू लगने पर जीवन रक्षक घोल छाछ एवं चिकित्सक के सलाह के अनुसार निर्देशों का पालन करें । अग्नि शामक टीम सुपौल के द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे- गैस रिसाव, घरेलू देसी ईंधन, ठनका से होने वाली आगलगी तथा व्यक्तिगत शरीर में आग पकड़ने से बचाव हेतु मॉकड्रिल करके प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। बृहद आश्रय स्थल में लगे अग्नि शामक यंत्रों एवं पानी के द्वारा पाइप के माध्यम से लगे संयंत्रों को भी चलाने हेतु बाल गृह के कर्मियों को मॉक ड्रिल करके सिखाया गया। इस कड़ी में ठनका से बचाव में मददगार एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा विकसित इन्द्र बज्र एप को डाउनलोड कराकर प्रतिभागियों को इसके संचालन के बारे में भी समझाया गया। फर्स्ट एड के बारे में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुपौल के सचिव ने काफी विस्तार पूर्वक मॉक ड्रिल कराकर बचाव के उपाय को समझाया। इस प्रक्रिया में आपात कालीन परिस्थितियों में आपदाओं से बचाव हेतु बृहद आश्रय स्थल आकस्मिक निष्क्रमण योजना पर भी जिम्मेदारियों सहित चर्चा की गई । यह आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण जीपीएसवीएस ( घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ) ,यूनिसेफ – बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप के सौजन्य से बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत पदाधिकारी कर्मियों , स्वयं सेवी संगठनों के कर्मियों आदि को दिया गया ।उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लिए वहीं जिला अग्नि शामक विभाग के कर्मियों ने भी प्रशिक्षण में भाग लिया बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी और कमी प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button