जिला के प्रमुख मंदिरों में जागरुकता शिविर का आयोजन
जिला के प्रमुख मंदिरों में जागरुकता शिविर का आयोजन

जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): जिला अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम, खगड़िया के कर्मियों द्वारा जिला के प्रमुख मंदिरों में जागरुकता शिविर का आयोजन कर दिनांक 30.04.2025(अक्षय तृतीया) को होने वाले शादी में बाल विवाह को लेकर जागरूक किया गया कि लड़की की शादी 18 वर्ष के बाद और लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद, साथ ही बाल विवाह होने की स्थिति में सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को भी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को बताया गया एवं बाल विवाह से संबंधित हैंडबुक भी वितरण किया गया l

महिला एवं बाल विकास निगम के टीम द्वारा खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी परियोजना में संचालित कौशल विकास केंद्र में उपस्थित किशोरियों को मिशन शक्ति एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई l मौके पर खगड़िया जिला के जिला परियोजना प्रबंधक -विजय कुमार, जिला मिशन समन्वयक – आशुतोष कुमार, केंद्र प्रशासक सोनी कुमारी, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ सिम्मी कुमारी उपस्थित थे l


