ऑल इंडिया रेलवे इम्प्लाइज एसोसियेशन ऑफ ईस्ट सेंट्रल द्वारा मजदूर दिवस मनाया गया
ऑल इंडिया रेलवे इम्प्लाइज एसोसियेशन ऑफ ईस्ट सेंट्रल द्वारा मजदूर दिवस मनाया गया
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: आज 01 मई 2025 को ऑल इंडिया OBC रेलवे इम्प्लाइज एसोसियेशन ऑफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर, समस्तीपुर मंडल के मंडलीय कार्यालय में ऐतिहासिक दिवस 01 मई,मजदूर दिवस मनाया गया और साथ ही साथ बहुत पुराने ओबीसी संगठन के पदाधिकारी, कर्मठ,जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता, रेल कर्मचारियों के हितैषी ,मंडल कार्यायल सचिव, ऑल इंडिया OBC रेलवे इम्प्लाइज एसोसियेशन समस्तीपुर मंडल श्री कैलाश राय SSE (c&w) के सम्मान में उनके सेवा निवृति उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
01 मई के अवसर पर मजदूरों के बलिदान,त्याग और समर्पण के प्रतीक चिह्न पर पुष्पांजली अर्पित किया गया तदोपरांत पुलवामा हमले में निर्दोष पर्यटक की हत्या, एवं देश की सीमाओं के रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने अमर शहीद के आत्मा को शांति हेतु 02 मिनट का प्राथना सभा का भी आयोजन किया गया।
O1 मई पर चर्चा और संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इस दौरान मंडल मंत्री महेश कुमार, ऑल इंडिया OBC रेलवे इम्प्लाइज एसोसियेशन समस्तीपुर मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय था जब मजदूरों के कार्य के घंटा निश्चित नहीं था,उनके कल्याण हेतु कोई नियम कानून नहीं थे,उनके परिवार के कल्याण हेतु कोई योजना नहीं थी,कार्यस्थल का माहौल बिल्कुल विपरीत था ऐसे सारे मजदूर विरोधी रवैया के खिलाफ मजदूरों ने एक जुट होकर आंदोलन किया और तब मजदूरों को 08 घंटे का समय तय किया गया और मजदूरों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुई लेकिन वर्तमान में लगातार मजदूरों के हितों की अनदेखी तेजी से जारी है ।वर्तमान समय बहुत बुरा है और मजदूरों के हितों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है ऐसे परिस्थिति में एकता बद्ध होकर जनांदोलन ही एक विकल्प है।OPS मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है जिसे मजदूरों से छीन लिया गया इसके लिए अंतिम सांस तक मजदूरों को आंदोलन करना ही होगा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
अन्य वक्ताओं में पुराने ट्रेड यूनिस्ट एन पी यादव, सहरसा शाखा सचिव अंगद कुमार,ECREU के नेता रणजीत कुमार,sc st एसोसिएशन के मंडल वित्त सचिव आलोक कुमार,दयाशंकर राय,राज कुमार पाल,मुख्यालय शाखा सचिव शशि कुमार,मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार,मंडल उपाध्यक्ष विनोद कुमार,अन्य मंडल पदाधिकारी शिवलाल यादव, इंद्रजीत राय,कुंदन कुमार, विभूति जी,सचिन कुमार, श्यामा नारायण,नीतीश कुमार, विनय राय, अजय कुमार आदि अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए ।
इस सफल आयोजन के लिए आयोजन कमिटी विनय कुमार,बिनोद यादव,नीतीश कुमार,श्यामणरायण राय एवं अन्य पदाधिकारी को मंडल मंत्री ने विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया ।

