कार्यालय परिचारी परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

11 मई को 15 केंद्रों पर परीक्षा, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम

कार्यालय परिचारी परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क / 11 मई को 15 केंद्रों पर परीक्षा, सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम जे टी न्यूज, अररिया:
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा 11 मई 2025 (रविवार) को अररिया जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्र प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

परीक्षा का शेड्यूल और प्रवेश नियम

परीक्षा समय: दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक

प्रवेश समय: सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक (11:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं)

परीक्षार्थी ई-एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित हों।

परीक्षा के दौरान केवल आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई बॉल पेन का उपयोग करना होगा।

तीन स्तर की सुरक्षा जांच

1. प्रवेश द्वार पर प्रथम तलाशी
2. कक्ष में द्वितीय स्तर की फिस्किंग
3. आवंटित सीट पर 11:00 से 11:45 बजे तक तृतीय स्तर की गहन जांच
महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला कर्मियों द्वारा की जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर सख्त रोक

मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन/पेंसिल, व्हाइटनर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, स्लाइड रूल आदि परीक्षा केंद्र में लाना सख्त वर्जित है। परीक्षा कक्ष में जैमर की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही, IRIS कैप्चरिंग और फेस रिकग्निशन तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा।नियंत्रण कक्ष और जिम्मेदारियां

जिला नियंत्रण कक्ष: 06453-222309

वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी: शंभू कुमार रजक (सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई)

प्रभारी पदाधिकारी: सान्याल कुमार (जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी)

विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अधीन रहेगी।
अपर समाहर्ता परीक्षा संचालन के वरीय प्रभार में होंगे।

उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरिष्ठ उप समाहर्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button