कुर्साकांटा में सामाजिक न्याय पर हुई सियासी हुंकार
राजद नेताओं ने एकजुटता और बदलाव का भरा संकल्प
कुर्साकांटा में सामाजिक न्याय पर हुई सियासी हुंकार / राजद नेताओं ने एकजुटता और बदलाव का भरा संकल्प
जे टी न्यूज, कुर्साकांटा:
सिकटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रकाश उत्सव पैलेस में सोमवार को सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन बड़े राजनीतिक उत्साह और एकता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राजद के दिग्गज नेता विधायक ललित यादव, विधायक भरत भूषण मंडल, प्रो. खालिद अहमद, प्रदेश महासचिव मोहम्मद बदरे आलम बदर, तथा युवा राजद नेता रोहित चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कद्दावर राजद नेता धर्मानंद विश्वास उर्फ राकेश विश्वास ने सभी आगंतुकों का शॉल और पुष्पगुच्छ से स्वागत कर राजद की परंपरा को जीवित रखा। राकेश विश्वास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय ही राजद की असली पहचान है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक अंतिम व्यक्ति को अधिकार नहीं मिल जाता। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष हेमनारायण यादव, विकास यादव, शहबाज आलम, विपिन यादव सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक ललित यादव ने कहा कि आज का युवा वर्ग सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है, वहीं विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा कि जब तक पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को बराबरी नहीं मिलती, राजद की लड़ाई जारी रहेगी। प्रो. खालिद अहमद, मोहम्मद बदरे आलम बदर एवं रोहित चौधरी ने भी अपने विचार रखते हुए पार्टी की नीति और सिद्धांतों को जनता के सामने रखा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
मनीष यादव, अविनाश आनंद, मनोज विश्वास, अरुण यादव, मो. हजरत प्रमुख, मो. कमरुजमा, अनिल शाह, अभिषेक आनंद, शत्रुघ्न मंडल, पोलो झा। स्थानीय नेतृत्व में सहयोग देने पहुंचे
विद्यानंद सिंह, फूलचंद पासवान, उपेंद्र पासवान, लक्ष्मण पासवान, चंद्रदेव पासवान, ब्रह्मदेव पासवान, केदार सिंह, सदानंद सरदार, अमोद सिंह, प्रदीप सिंह, सुरजानंद सिंह, अनिरुद्ध राय, गुरदेव सिंह, शिवनाथ सिंह, डॉ. कृष्णानंद सिंह, किताब चंद सिंह, दिलीप यादव, सुरेश यादव, सीताराम यादव, पप्पू यादव, मो. हैदर, मो. नकिर, झब्बू लाल विश्वास, टेटन मंडल, कमल सिंह, टुक लाल सिंह, अजय सिंह, महेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में राजद की ताकत और एकजुटता का स्पष्ट संदेश गया।




