सीबीएसई बोर्ड में 95 फीसदी अंक लाकर गविश ने किया जिले का नाम रोशन
सीबीएसई बोर्ड में 95 फीसदी अंक लाकर गविश ने किया जिले का नाम रोशन
जे टी न्यूज ,मधुबनी।
प्रखंड क्षेत्र की कुमरखत पूर्वी पंचायत के दोनवारी गांव निवासी बिरेंद्र प्रसाद, मनरेगा पीटीओ, गया, माता ललिता देवी के पुत्र गविश कुमार ने सीबीएससी 10 वीं परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव, प्रखंड, जिला का नाम रौशन किया है।सीबीएससी बोर्ड के छात्र ने अपने इस सफलता के लिए माता, पिता, बड़े भाई गंगेश कुमार एवं गुरुजनों का सहयोग बताया है। उन्होंने आगे चलकर आईएएस या आईपीएस बनने की बात कही है।
उनके इस उपलब्धि पर माता पिता, बड़े भाई,मामा प्रमोद कुमार यादव, रंजन यदुवंशी, चाचा पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया राहुल मंडल, सरपंच बिरेंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रोफेसर उमा कांत यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष झमेली महरा, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष शशि कांत यादव, प्रखंड राजद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरिता कुमारी सहित अन्य लोगों ने शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
