इंडिया महागठबंधन के जिला कोर्डिनेशन कमिटी के 15 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन

इंडिया महागठबंधन के जिला कोर्डिनेशन कमिटी के 15 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन जे टी न्यूज, मधुबनी : आज इंडिया महागठबंधन की संयुक्त बैठक सीपीएम जिला कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मधुबनी राजद के अध्यक्ष राम अशीष यादव यादव ने की। बैठक में इंडिया महागठबंधन के नेताओं ने विस्तार से चर्चा किए और आंदोलन की रूपरेखा विस्तार पूर्वक बनाया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राम अशीश यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। बिहार में नये रोजगार पैदा नहीं कर सकी।आज बिहार के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश है। बिहार में महागठबंधन की सरकार लोगों को रोजगार देने और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं पर जनता के हित के लिए फैसला लिया जा रहा था उसी वक्त नीतीश कुमार पलट गये और भाजपा नफरती सोच के आगे घुटने टेक दिए। महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि अब की बार बिहार की सत्ता से नीतीश कुमार को जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी ।बिहार में गरीबों को सताया जा रहा है, उनके घरों को उजाड़ा जा रहा है, अपराधी तांडव नृत्य कर रहे हैं। महिलाओं के साथ उत्पीडन, बालात्कार किया जा रहा है। अपराधी छूटा घूम रहा है । नेताओं ने कहा कि किसान मजदूर की हालात काफी दयनीय हो गयी है। खेती घाटे का सौदा बन गया है। खाद, पानी, बिजली सब महंगें हो गये। कृषि उपकरण किसान खरीद नहीं कर पा रहे हैं।देश में बड़े पूंजीपतियों के लिए सारे दरवाजे खोल दिये गये हैं। औने-पौने दामों में बैंक, बीमा, रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह सब बेचा जा रहा है । जनता की गाढ़ी कमाई को भारत सरकार बड़े उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रख रही है। नफरत की राजनीति को हमारा देश कभी स्वीकार नहीं करेगा, जनता सब समझ गई है। अब की बार बिहार की जनता झांसें में नहीं आनेवाले हैं। 15 सदस्यीय जिला कोर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया। जिसका संयोजक वीर बहादुर राय को बनाया गया। कमिटी में राजद के पूर्व विधायक राम अशीष यादव,वीर बहादुर राय ,राज कुमार यादव, कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल, मनोज मिश्र, सीपीआई के जिला सचिव मिथिलेश झा,राम नारायण यादव,सीपीआई एमएल जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, मयंक कुमार यादव, सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव, दिलीप झा, भीआईपी के संजय सहनी, श्याम सुंदर सहनी,विसुन देव चौधरी सहित गणपति झा, बिन्दु यादव, राजेन्द्र यादव सहित अन्य नेताओं ने भाग लिए। इंडिया महागठबंधन मधुबनी की आगामी बैठक 18 मई कॉग्रेस कार्यालय में होगी ।जिस बैठक में सभी प्रखंड के अध्यक्ष/ सचिव भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button