आवश्यक कागजात और औपबंधिक नियुक्ति पत्र ,विद्यालय पदस्थापन पत्र के साथ योगदान करने का आदेश

आवश्यक कागजात और औपबंधिक नियुक्ति पत्र ,विद्यालय पदस्थापन पत्र के साथ योगदान करने का आदेश जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग पटना के विज्ञापन संख्या 22/2024 के परिप्रेक्ष्य में घोषित परिणाम के आधार पर शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के द्वारा कराए गए काउंसलिंग में अभ्यर्थी द्वारा आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने के उपरांत पहले औपबंधिक नियुक्ति पत्र और फिर विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त कर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में विद्यालय अध्यापक(9- 10),(11- 12)और (1- 5)के रूप में शबनम कुमारी, अदिति जयसवाल,सुधा रानी, दिवाकर कुमार सिंह को प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने 15 मई के पूर्वाह्न में योगदान कराया। कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा प्रत्येक विद्यालय अध्यापक के लिए अलग-अलग पत्रांक, दिनांक, आईडी नंबर,पदनाम, विषय,कोटि,क्रमांक, पता आदि के साथ 15 से 31 मई के बीच योगदान करने का आदेश निर्गत किया गया एवं योगदान के उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा योगदान प्रपत्र को प्रति हस्ताक्षरित कर विद्यालय के मोहर के साथ मूल प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने का निवेश दिया गया। एक लंबी प्रतीक्षा के बाद विद्यालय अध्यापक के रूप में योगदान करने पर अभ्यर्थियों, उनके परिजनों एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं में काफी खुशी देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button